जनवाणी एक्स्प्रेस के पत्रकार गुलशन आजाद ने बताया कि वह 11 जून की रात्रि को भीषण गर्मी के कारण अपने घर (सीधडू) छत पर सो रहा था कि तभी रात्रि तीसरे पहर घर में किसी व्यक्ति के होने की आहट सुनाई दी। आहट सुनकर जब आजाद नीचे आया तो एक चोर चोरी को अंजाम देकर भागने लगा जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने उस पर तमंचे से फायर झोंकने की कोशिश की, गनीमत रही तमंचे से गोली नहीं चल सकी। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। गुलशन आजाद ने बताया कि चोर ने घर में रखे 30 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया है । गुलशन आजाद ने बताया कि यह 30 हजार की रकम उसने अपने लॉ कॉलेज की फीस जमा करने के लिए रखे हुए थे जो उसे अगले दिन कॉलेज में जमा करनी थी गुलशन आजाद ने बताया कि उसने चोर को पहचान लिया जो गांव का ही एक व्यक्ति नदीम पुत्र इरफान उर्फ लालू नामक व्यक्ति हैं,जो आदतन एक अपराधी व चोर है। गुलशन आजाद ने बताया कि उसने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया जल्दी आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।