सहारनपुर (एसडी गौतम) अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में स्टार पेपर मिल रोड स्थित आश्रम पर सत्संग व एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सतसंग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया।
सत्संग में प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री नत्था दास जी महाराज ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु चरणों में सच्चे मन से आस्था रखने वाले अनुयायियों की सतगुरु जी हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं। संगत को निहाल करते हैं उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज के समतावादी मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने संपूर्ण जीवन बहुजन समाज के लिए न्योछावर किया है हम सभी का दायित्व है कि गुरु जी के मिशन को लगातार गति देने का कार्य किया जाए। उन्होंने सभी से गंदे खान पीन छोड़ने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सतेन्द्र गौतम एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम पर समाजहित में सतगुरू स्वामी समनदास जी महाराज के आदेशानुसार प्रत्येक माह की दस तारीख आश्रम प्रांगण में सतसंग व भंडारे का आयोजन किया जाता है और जिसमे आज गांव नगला बाबैल निवासी रूपा पुत्री राजेश व गांव सढोली निवासी विशाल पुत्र सुरेश की शादी गुरुजी के आशीर्वाद से कराकर गुरुजी और बाबासाहब की प्रतिमा देकर ससम्मान विदा किया गया। पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से मृत्यु भोज व नशे जैसी बुरी कुरीतियों को छोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में आसपा जिलाध्यक्ष डॉ० कर्णवीर सिंह ने आश्रम कमेटी का धन्यवाद करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में यतेंद्र सिंह माजरा, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, रामपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। सतसंग पश्चात नवविवाहित जोड़े को फेरे देकर ससम्मान विदाकर उनके उज्जवल भविष्य की गई। इस दौरान महात्मा प्रताल दास, महा. काशीदास, महा. सतीश दास, महा. राजपाल दास, बिहारी दास, इसम दास, कमल दास, विनोद दास, सुंदर प्रधान, आजाद प्रधान, संजीव प्रधान, राकेश दीवान, कपिल दास, सारांश, भारत भूषण, विक्रम दास, कुपदीप दास, टिंकू गायक, मिथुन कुमार, मुकेश, अंकुश, कृष्णा, रामसिंह, राकेश, राजकुमार, अमरपाल, सोनिया प्रधान, रेशमा मौर्य, कुसुम नौटियाल, भावना सिंह, रेणुका, सुक्रमा व राकेश देवी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.