लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके तहत देशभर में अभियान चलाकर सियासी दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर उतारे जा रहे है।

इसी के चलते लक्सर कस्बे में भी स्थानीय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से प्रत्याशियों के बैनर और झंडे आदि उतारने का काम युद्धस्त्र पर शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ लोग आदर्श आचार संहिता का पालन भी करते नजर आए जिसमे उनके द्वारा खुद ही अपने बैनर आदि उतारते हुए भी देखा गया है।
