लक्सर के गनौली गांव में एक आश्चर्यजनक और हैरत अँगेज घटना सामने आई है, गांव के ही अवरिंदर सिंह ने लक्सर से कुछ अंडे खरीदे थे अगले दिन सुबह जैसे ही अवरिंदर ने नाश्ते में खाने के लिए अंडे उबाले और एक उबले हुए अंडे को काटा तो उसके अंदर से छिपकली देखकर अवरिंदर हैरान हो गया।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/03/1000780144.mp4


पहले तो अवरिंदर सिंह को यकीन नहीं हुआ की अंडे के अंदर छिपकली कैसे हो सकती है लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो वह एक मरी हुई छिपकली ही थी अमरिंदर ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग हरिद्वार से कर दी है देखते हैं खाद्य विभाग इस पर क्या कार्रवाई करेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version