कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह “जग्गी” ने बताया कि वो लक्सर गांव में अपने समर्थकों से मिलने गए थे। तभी वहां पहले से मौजूद कई लोग उनके विरोध में उतर आए। उनके साथ गाली गलौज करके लगे। उन्होंने बताया तभी कुछ लोग पीछे से आए और गाली गलौज के साथ मारपीट भी की गई। जब उन्होंने गाली गलौज और मारपीट का विरोध किया तो उनकी गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई। उन्होंने भाजपा ओर बसपा के समर्थकों पर आरोप लगाया है।

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/01/1000570095-1.mp4

(सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो)

उन्होंने कहा कि लक्सर गांव में यदि उनके समर्थक मौजूद नहीं होते तो उनकी जान पर भारी पड़ गई थी, वो बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागे।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/01/1000569745.mp4

जगदेव सिंह “जग्गी” ने लक्सर से जनता से अपील की है कि ऐसे लोगों का बिल्कुल भी समर्थन न किया जाए और एक सही और ईमानदार प्रत्याशी को ही अपना चेयरमैन चुना जाए। ऐसे लोगों को सिर्फ वोट की चोट से ही सबक सिखाया जा सकता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version