इतेश धीमान ✍️

लक्सर। सुल्तानपुर में नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। बसपा के प्रत्याशी ने अपने समर्थकों संग घर-घर जाकर कस्बावासियों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान इन्होंने कस्बे के मौहल्ला अली चौक, दादा खान, बड़ा बगड़ मुहल्ला ढाब, जोड़े वाली मस्जिद, जामा मस्जिद, मीरावाला सहित अन्य कई स्थानों पर प्रचार किया।

दिलशाद पंती ने बताया और कहा कि कस्बे में खेल का मैदान नहीं होने से यहां के प्रतिभावान युवाओं को मंच नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां जलभराव की समस्या पिछले काफी समय से है। इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था भी लचर है। उन्होंने कहा कि यदि सुल्तानपुर कस्बा वासियों का आर्शीवाद मिला तो सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version