लक्सर (फ़रमान खान)ब्लॉक प्रमुख लक्सर डॉ हर्ष कुमार दौलत ने अपना जन्मदिन हरिद्वार के चिदानंद कुष्ठ आश्रम चंडीघाट के कुष्ठ रोगियों एवं सुभाष चंद्र बॉस आवासीय विद्यालय लालढांग के छात्र-छात्राओं के बीच केक काटकर व चॉकलेट बांटकर मनाया।डॉ हर्ष कुमार दौलत ने अपने परिवार के साथ सभी को अपने हाथो से भोजन कराया और उनके सुख-दुख साझा किए।

अपने जन्मदिन के अवसर पर डॉ कुमार दौलत ने कहा कि वह हर समय सभी के साथ खड़े हैं और जब भी मेरी आवश्यकता आपको होगी तो मैं मदद के लिए तैयार खड़ा मिलूंगा । इस अवसर पर सभी परिवार जनों इष्टजनों ने पंहुचकर अपनी शुभकामनाये प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ केपी सिंह चैयरमेन हर्ष विद्या मंदिर पी जी कॉलेज व कुंवर प्रभा पी जी कॉलेज लालढांग डॉ प्रभावती डॉ निशांत कुमार डॉ के.पी तोमर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जाबिर हसन भुरनी खतीरपुर पूर्व प्रधान इस्लाम बसेड़ी किशोर पाल ज्वालापुर देशराज कपिल सुबोध शर्मा झबरेड़ा दीपक डेलना सुरेंद्र सिंह लक्सर जातिन गौतम डॉ अजीत कुमार राव अजीत सिंह बुक्कनपुर अर्जुन प्रधान दरगाहपुर अरुण प्रधान डूंगरपुर अमरीश व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version