लक्सर तहसील के सुल्तानपुर आदमपुर नगर पंचायत में इस बार पहली बार चुनाव होगा।
लगभग तीस हजार की आबादी वाले सुल्तानपुर आदमपुर के 12553 वोटर अपना पहला सुल्तान चुनने जा रहे है।
ये सीट आरक्षित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस, बसपा के साथ साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए है। यहां पूर्व विधायक संजय गुप्ता और हाजी तसलीम के साथ वर्तमान विधायक शहजाद की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। इन सभी के भावी प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से वोटरों का समीकरण बैठाने की जुगत में दिन रात एक किए हुए है। सब के सब एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिख रहे है। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।
अब देखना होगा इतिहास के पन्नों में किसका नाम दर्ज होगा, कौन बनेगा पहला सुल्तान।।
