हरिद्वार के बादशाहपुर गांव के पास देर रात दो डम्फरों की आमने सामने की भिडंत हो गई, वही इनकी चपेट में एक ऑल्टो गाड़ी और टेंपो भी आ गए। इस भिडंत में दोनो डम्फरो के ड्राइवर व टेंपो में बैठे लगभग आधा दर्जन लोगो को चोट लगी है जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया है। फेरूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया के देर रात दो डम्फरो की आपस में भिडंत हो गई थी, साथ ही एक ऑल्टो और एक टेंपो भी इसकी चपेट में आ गए है। इस दुर्घटना में ड्राइव्रो समेत कई लोगो के घायल होने की खबर पुलिस को मिली थी। सूचना पर तत्काल ही फेरूपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बाकी दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की रही है।