इतेश धीमान ✍️
लक्सर। सुल्तानपुर नगरपंचायत में कांग्रेस के ताहिर हसन क्षेत्र के होनहार युवाओं का भविष्य संवारने की दिशा में काम करेंगे।
ताहिर हसन ने #Network 7 से मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान बताया के उन्हें सुल्तानपुर की जनता का भरपूर प्यार ओर आशीर्वाद मिल रहा है, यदि जनता उन्हें चुनाव में विजयी बनाती है तो वे यहां के होनहार युवाओं के किए आई आई टी, एमबीबीएस, यूपीएससी आदि की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक विशेष योजना की व्यवस्था करेंगे।
इस योजना का उद्देश्य हर साल योग्य और होनहार बच्चों का चयन करना और उन्हें देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक मदद करना होगा।
उन्होंने बताया के यह योजना सिर्फ शिक्षा का समर्थन करना ही नहीं, बल्कि सुल्तानपुर के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। उन्होंने सुल्तानपुर की जनता से उन्हें भारी मातो से जिताने की अपील की है।
