कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा लक्सर नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर जगदेव सिंह (जग्गी) के नाम की घोषणा हुई है, जिसके बाद टिकट की दौड़भाग कर रहे उनके प्रतिद्वंदी संजीव कुमार अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
संजीव कुमार ने कांग्रेस का टिकट न मिलने पर निर्दलीय ही चुनाव में ताल ठोकने का मन बना लिया है, अपने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर वासियों को प्रणाम करते हुए उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की है और नगरवासियों से आशीर्वाद मांगा है।

संजीव कुमार ने बताया के उनका परिवार कट्टर कांग्रेसी रहा है ,उन्होंने कहा मैने भी लंबे समय से पार्टी के लिए जी जान से मेहनत की है,नगर की जनता के आदेश पर ही इस बार मैने चुनाव लड़ने का मन बनाया था और पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट न मिलने से जनता के मन में कड़ी नाराजगी है, अब यहां की जनता के आदेश पर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा जाएगा। सभी नगरवासियों से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हु।