रिपोर्ट – राजेश गुप्ता विशेष संवाददाता
थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत चौकी लालढांग परिसर में आगामी होली व रमजान पर्वो पर शांति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं रखने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
श्यामपुर थाने की चौकी लालढांग परिसर में श्यामपुर क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेम्बरो,व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा उपस्थित सभी सीएलजी मेम्बरों, सम्भ्रांत व्यक्तियों, व्यापारियों व अन्य लोगों से होली व रमजान पर्वो को शान्ति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को शासन, प्रशासन द्वारा समय- समय पर जारी दिशा निर्देशो से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से उक्त पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने तथा पर्वो के दौरान असामाजिक तत्त्वों द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने कहां की दोनों ही पर्व प्रेम के प्रतीक है इनको प्रेम से ही संपन्न कराया जाए, किसी भी व्यक्ति द्वारा व्यवधान उत्पन्न किए जाने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोष्ठी में चौकी प्रभारी लालढांग उप निरीक्षक गगन मैठानी के साथ सभी पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा।