लक्सर के स्थानीय लोग ओर यहां के दुकानदार इन दिनों ओवरब्रिज पर लगने वाले जाम की मार को झेल रहे है, यहां आए दिन गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों से ओवरब्रिज के साथ साथ हरिद्वार रोड ओर पुरकाजी रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

इस जाम से आम जनो के साथ साथ स्थानीय दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार रोड के दीपक कुमार, बिट्टू धीमान, राकेश कुमार, हरजीत सिंह, गौरव, नीरज गोयल आदि दुकानदारों का कहना है के रोज लगने वाले इस भयंकर जाम के कारण हमारा व्यापार चौपट होने की कगार पर है। इस जाम की वजह से ग्राहक हमारी दुकान तक नहीं आ पा रहे है। गन्ने के बड़े बड़े ट्रोले हमारी दुकानों के सामने घंटों घंटों तक खड़े रहते है। हमे इस जाम के झंझट से जल्द छुटकारा दिलवाया जाए।

रेलवे के ओवर ब्रिज पर भी एक ट्रॉली का टायर फटने के कारण जाम लग गया जिनसे काफी देर तक वाहनों की कतार लगाए लोग फंसे खड़े रहे।