खानपुर विधानसभा के कुड़ी भगवानपुर गांव स्थित गुरुद्वारे में बड़ा ही भावुक क्षण देखने को मिला। खानपुर के विधायक उमेश कुमार पंजाब में बाढ पीड़ितों के लिए गांव गांव जाकर राशन-अनाज और अन्य सुविधाएं जुटा रहे थे, के तभी एक चौथी क्लास में पढ़ने वाली सहदीप कौर विधायक उमेश कुमार के पास आई और उसने अपनी गुल्लक विधायक को सौंप दी , अपनी इस गुल्लक में सहदीप पिछले तीन साल से पैसे इक्कठा कर रही थी,इन पैसों से वो अपने लिए एक छोटी साइकिल खरीदना चाहती थी। सहदीप कौर की भावनाएं देखकर विधायक खानपुर भावुक हो उठे और रो पड़े।