इतेश धीमान ✍️
लक्सर। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही प्रत्याशियों में भी पूरा जोश देखने को मिल रहा है। लक्सर नगरपालिका के चुनाव में बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार “नीटू” के साथ विधायक शहजाद भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे है। आज दोनों ने नगर के कई वार्डों में जाकर बैठकें ही।

प्रत्याशी संजीव कुमार ने बताया के लक्सर के विधायक शहजाद भाई के दिशा निर्देशन में ये पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है, उनके द्वारा बनाई गई रणनीति के आधार पर हर वार्ड में हमारी टीम मजबूती के साथ काम कर रही है। इसके अलावा आज भी विधायक शहजाद भाई की अध्यक्षता में नगर के कई वार्डों में बैठके की गई है,उन्होंने बताया के हमे जनता का भरपूर प्यार ओर आशीर्वाद मिल रहा है।
लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने बताया के इस बार नगरपालिका में हम बसपा का बोर्ड बनाने जा रहे है।