रविवार से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी ने उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश भर में आज येलो अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी से पहाड़ चांदी से चमक रहे हैं तो हिल स्टेशन पर रौनक लौट आई है.
बारिश बर्फबारी से ठंड बढ़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में रविवार से हुई बारिश-बर्फबारी के बाद आज मंगलवार को ठिठुरन बढ़ गई है. लोग अलाव और अंगीठी के सहारे ठंड भगा रहे हैं. इसके साथ ही रजाई और कंबल निकल आए हैं तो लोगों ने स्वेटर और टोपी मफलर भी पहनने शुरू कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तराखंड के सभी जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.