लक्सर पुलिस ने लगभग सवा दो लाख की कीमत के पंद्रह मोबाइल खोज निकाले। जिनको बाद में मोबाईल स्वामियों को कोतवाली बुलाकर वापिस कर दिया गया है।

प्रेस नोट के माध्यम से लक्सर पुलिस ने बताया के CSIR पोर्टल पर फोन गुम होने की शिकायत की गई थी जिस पर हुई कार्यवाही के बाद पंद्रह मोबाइल फोन खोज लिए गए है। जिनकी कीमत लगभग दो लाख बीस हजार रुपए बताई गई है। खोए हुए मोबाइल फोन उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। इसके बाद मोबाइल फोन स्वामियों को लक्सर कोतवाली बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिए गए हैं अपने ग़ुम हुए मोबाइल पाकर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल गए हैं और उन्होंने लक्सर पुलिस को थैंक यू कहा है। इस पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया, भूपेंद्र चौहान, टीकम चौहान की विशेष भूमिका रही।
