लक्सर (फ़रमान खान)तहसील क्षेत्र में मोहम्मदपुर गांव के तटबंध से लेकर लादपुर मखियाली खुर्द क्षेत्र में सोलानी नदी का जलस्तर बरसात में काफी बढ़ जाता है। मोहम्मदपुर सहित आधा दर्जन गांवों में बाढ़ आने पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है साथ ही गांव छोड़कर लोग तटबंध पर आ कर आश्रय लेते रहे हैं। आगामी बीस जून से मानसून भी सक्रिय होने जा रहा है। बारिश से सोलानी नदी में जल स्तर बढ़ने से स्थानीय लोगो की मुसीबत बढ़ जाती है।

लक्सर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने गुरुवार को मोहम्मद पुर तटबंध पर सोलानी नदी में रेलवे द्वारा दोनों पुल के बीच पानी की धारा को पश्चिम दिशा की ओर मोड़ने के पत्थरो की पेइचिंग लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया और बताया कि मोहम्मदपुर से लेकर लादपुर मखियाली खुर्द जैनपुर बसेड़ा लक्सर क्षेत्र आदि में बरसात से आने वाली बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है। वही पूर्व में आई बाढ़ से प्रभावितों से उनकी समस्याएं जानी। उनकी तत्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विधायक शहजाद ने मौके पर मौजूद रहे नायब तहसीलदार मधुकर जैन हल्का लेखपाल उम्मेद नेगी एसडीओ सिचाई विभाग गौरव गोयल को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा हैं। विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि क्षेत्र वासियों को हम सरकारी व गैर सरकारी दोनों स्तर पर हर संभव मदद कर रहे हैं।