लक्सर (फ़रमान खान)आर बी एन एस शुगर मिल लक्सर के पेराई सत्र के दौरान मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से स्थानीय क्षेत्रवासियों को होने वाली समस्याओं के निदान के लिए लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद लक्सर में बैठक आहूत की।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवन्त सिंह चौहान उपनिरीक्षक हरीश गैरोला कोतवाली लक्सर व अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान,नगर पालिका लक्सर जेई अकबर शेख,लिपिक अजयनारायण खाती, गुलशेर बाबू ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में मुख्य रूप से ट्रैफिक व्यवस्था वैकल्पिक मार्ग और वाहनों की सही पार्किंग जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि लक्सर चीनी मिल में पेराई सत्र के दौरान शहर में जाम की समस्या विकराल हो जाती है। कई बार तो पांच से छह दिन तक लगातार ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लगी रहती है और पैदल चलना तक मुश्किल रहता है। जाम के झाम में एंबुलेंस तक फंसी रहती हैं और मरीजों की जान पर बन आती है। यह समस्या काफी पुरानी है। लेकिन आज तक इसका कोई प्रभावी हल नहीं निकल सका है।नवंबर में पेराई सत्र शुरू होता है और मई-जून तक चलता है। यह छह-सात माह शहर पर भारी पड़ते हैं। क्षेत्रवासियों के साथ-साथ व्यापारी संगठन भी इस समस्या परेशान हैं, क्योंकि जाम के कारण व्यापार भी प्रभावित होता है।लक्सर विधायक मो शहजाद ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान पेराई सत्र से पहले ही निकला जाए।अधिकारियों ने बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की और कई निर्णय लिये गये।कि मिल से संबंधित वाहनों के आवागमन के लिए अलग समय सारणी बनाई जाएगी ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित न हो। प्रशासन ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए उचित उपाय करें। जैसे कि मिल के गेट के पास वाहनों की लाइन लगाने के लिए जगह का प्रबंध करना।वही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिल के आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई। अधिकारियों ने लक्सर विधायक मो शहजाद को आश्वासन दिलाया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।