लक्सर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस एक्टिव मोड पर है, कोतवाली पुलिस अवैध कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। इसी के चलते कोतवाली क्षेत्र से कच्ची शराब का कारोबार करने वाले सात आरोपियों को लगभग साठ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद इस सब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
लक्सर कोतवाल राजीव रोठाण ने बताया निकाय चुनाव के चलते पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।कच्ची शराब का कारोबार करने वाले सात आरोपियों को साठ लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।