खानपुर के विधायक उमेश कुमार और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने मध्य-प्रदेश के दतिया में स्थित माँ पीतांबरा देवी के दर्शन किए साथ ही देशवासियों के लिए सुख- समृद्धि व शांति की कामना की।
विधायक उमेश कुमार ने Network 7 से मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा वे अपनी मुंहबोली बहन सांसद कंगना रनौत के साथ धार्मिक यात्रा पर है, उन्होंने बताया के आज उन दोनों ने मध्यप्रदेश स्थित माँ पीतांबरा देवी के दर्शन किए।
उनके इस कार्यक्रम के चलते मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा वहीं इस दौरान प्रशंसकों का जमावड़ा भी लगा रहा।