लक्सर। विधायक उमेश कुमार ने फिर एक बार साबित कर दिया के उनके पास बहुत बड़ा दिल है। के वि इंटर कॉलेज के मैदान में 151 बेटियों का सर्वधर्म सामूहिक सिर्फ विवाह ही नहीं बल्कि एक उत्सव के रूप में मनाया गया। सौ से ज्यादा हिन्दू बेटियों ओर बाकी मुस्लिम बेटियों को उनके धर्म के हिसाब से उनका विवाह संस्कार कराया गया। एक तरफ हिन्दू बेटियों के सात फेरे हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम बेटियों के निकाह पढ़े जा रहे थे। बारातियों और घरातियों के साथ कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रही।
विधायक उमेश कुमार ने सभी बेटियों को घर में इस्तेमाल होने वाली काफी वस्तुएं उपहार स्वरुप भी दी। पक्ष के साथ साथ विपक्ष के लोग भी विधायक उमेश कुमार के द्वारा किए जा रहे इस सामूहिक विवाह की प्रशंसा कर रहे है।
इस दौरान उमेश कुमार ने बताया के आज एक पंडाल के नीचे हिन्दू ओर मुस्लिम 151 बेटियों का सामूहिक विवाह संस्कार कराया गया है। इस दौरान क्षेत्र के साथ साथ बाहर से हजारों लोग शामिल रहे । विवाह कराया गया है विधायक बनने के बाद वे अभी तक 800 से ज्यादा अनाथ, निर्धन बेटियों का विवाह करवा चुके है। उन्होंने बताया इस बार उत्तराखंड के कई जिलों के साथ साथ उत्तरप्रदेश से भी लगभग बीस बेटीया इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल है। उन्होंने बताया जब तक उनका यह जीवन है ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में मशहूर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा, फाजिलपुरिया के अलावा कई अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र व दूरदराज से आए अतिथि उपस्थित रहे।
