हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर में कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली द्वारा किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यालय उद्घाटन समारोह के अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रभारी फैजान भाई ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आ रही है। उन्होंने कहा जनता की जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें पार्टी स्तर पर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की वे निसंकोच पार्टी कार्यालय आकर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। यहां प्राप्त होने वाली हर शिकायत पर पूरी गंभीरता से कार्य करते हुए शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यालय केवल एक राजनीतिक कार्यालय नहीं, बल्कि जनता की आवाज़, अधिकार और न्याय का केंद्र बनेगा, जहां आम नागरिकों की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
