भगवानपुर में बड़ी ही भव्य और सुंदर झांकी निकलकर मनाई गई हनुमान जयंती। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का किया शुभारंभ।
भगवानपुर विधानसभा के कस्बे में हनुमान जयंती के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के मुख्य अतिथि के रुप में बुलाए गए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय सुबोध राकेश ने शोभा यात्रा को शुरू करने से पहले ज्योत जलाकर लिया पवनपुत्र हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और शोभा यात्रा का किया शुभारम्भ किया।

इस दौरान उन्होंने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं और बधाई दी। यह शोभा यात्रा भगवानपुर कस्बे से होकर मुख्य बाजार से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची जहां पर इसका समापन हुआ। इस शुभ अवसर पर वैभव अग्रवाल,प्रधान नरेश धीमान,बिट्टू लाला,विक्की पंडित,सुनील कुमार, शुभम पंडित,चंदन कौशिक,अनिल कुमार,मयंक कुमार,भानु त्यागी, चन्दन सैनी,ऋषभ अग्रवाल,हिमांशु कुमार, पारस सैनी,वैभव, और समस्त राम भक्त और नगर वासी उपस्थित रहे।