हरियाणा सरकार मे मंत्री रहे अवतार भड़ाना लक्सर मे अपना जन्मदिन मना रहे है, वहीं उनका लक्सर मे जन्मदिन मनाना आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, इस खबर से क्षेत्र के कांग्रेसियों मे हलचल सी मच गयी है।
कई ऐसे पुराने कांग्रेसी भी देखे गए जो मौका देखकर पहले भाजपा मे खिसक लिए थे लेकिन ऐसे कई नाम अभी भी बाकि है जिन्होंने अपनी उम्र का काफ़ी लम्बा समय कांग्रेस मे गुज़ार दिया, जो अभी तक इस आस मे बैठे थे की शायद इस बार कांग्रेस हाई कमान की उन पर मेहरबानी जरूर होंगी। साथ ही ऐसे कई युवा नेता भी इस बार अपनी किस्मत आजमाने की जुगत मे लगे दिख रहे थे।
मगर जैसे ही आज की अखबारों मे और सोशल मिडिया पर भड़ाना के लक्सर मे जन्मदिन मनाने की खबर पर नजर गयी तो उनके अरमानो पर मानौ एक बार फिर पानी फिर गया। वैसे तो कोइ भी खुलकर कुछ नहीँ बोल रहा है मगर दबी जुबान से उनका दर्द जरूर छलक रहा है।

हालांकि अभी विधानसभा चुनाव मे काफ़ी समय है लेकिन हर कोइ नेता अपनी अपनी चुनावी गोटियाँ सेट करने मे लगा हुआ है।
अवतार भड़ाना की भी लक्सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबर सुर्खियों पर है। दूसरी और भाजपा से भी कई नाम चर्चाओ मे चल रहे है जिनमे लक्सर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भी शामिल है।