भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार जिले के जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक को ज्ञापन पत्र सौंपा।
जिसमे भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रभारी गढ़वाल मंडल विकास वालिया ने बताया कि लक्सर जिला सहकारी बैंक शाखा के द्वारा पिछले कुछ वर्षो मे दर्जनों किसानो के भवन निर्माण लोन किए गए हैं, जिसमे लगभग सभी लोन धारकों के साथ बड़ी धांधली की गई है।
आपको बता दें के लक्सर के रहने वाले रमेश कुमार पुत्र रामनाथ ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रभारी गढ़वाल मंडल के सामने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया की 2018 को रमेश कुमार ने एक 20 लाख का घरेलू लोन स्वीकृत कराया जिसमे आख़री लोन किस्त बैंक द्वारा डालने के तुरंत बाद ही बैंक द्वारा 3 लाख रूपये बिना किसी सूचना के काट लिए गए और आज तक भी वह 3 लाख की रकम बैंक ने वापसी नहीं की है जिसके चलते यह मामला भारतीय किसान यूनियन तोमर के संज्ञान में आते ही भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सचिव तालीब हसन व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी ने अन्य पदाधिकारीयों को साथ लेकर गरीब मजदूर किसान की लड़ाई को लड़ते हुए आज जिला सहकारी बैंक लि.के हरिद्वार जिले के सचिव /महाप्रबंधक से मुलाकात कर पीड़ित किसान की सभी समस्याओं को रखा और मौके पर बैठकर सभी समस्याओं का निराकरण करवाया और जो खाते से 3 लाख की रकम काटी गई थी वह भी लोन धारक के लोन खाते में तत्काल जमा करवाई।जिससे कि पीड़ित किसान ने राहत की सांस ली और भारतीय किसान यूनियन तोमर का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अदा किया।
ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे:-
राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी, प्रभारी गढ़वाल मंडल विकास वालिया, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राव तस्लीम, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अचिन सैनी, युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार दिनेश शर्मा, युवा जिला उपाध्यक्ष सुमित उपाध्याय, जिला अध्यक्ष किसान मजदूर मोर्चा यूनुस, प्रधान पहल सिंह , यशपाल, रहतु सिंह, कलीराम, समीर ,सिद्दीकी, सोनू लोको, आजम, इमरान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे