लक्सर में लक्सर नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य रूप से बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, लक्सर विकासखंड अधिकारी पवन सैनी बसपा प्रदेश महासचिव डॉक्टर नाथीराम ,अधिशासी अधिकारी मो कामिल, अकाउंटेंट गुलशेर अली, अजय नारायण खाती, मुकेश चौहान ,इस्तखार अली, परवेज आलम, मोहसिन मुस्लिम,बसपा नगर अध्यक्ष देवेश राणा, शिवम कश्यप मास्टर राजेश गौतम आदि गणमान्य मौजूद रहे। शुक्रवार को दोपहर के समय लक्सर के उपजिलाधिकारी सौरव असवाल ने नगर पालिका के बसपा पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार सहित सभी 11 वार्डों के विजय सभासदों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर पालिका के बसपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा आने वाले एक साल के भीतर वह लक्सर के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्य करेंगे.लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए विधायक मो शहजाद के निर्देशन में अगले 1 साल में लक्सर नगर पालिका का सर्वांगीण विकास कर नगर पालिका को प्रदेश की पांच प्रमुख नगर पालिकाओं में शुमार करने का उनका प्रयास रहेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सीवर लाइन की स्थापना बरसाती नाले की सफाई एवं सौंदर्यीकरण लक्सर में नगर पालिका को हस्तांतरित भूमि का अधिग्रहण कर आधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापना ,नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग, नगर के सभी रोडो में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण लक्सर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी का निर्माण नगर पालिका के स्वयं के भवन का निर्माण सहित जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों को आमजन के घर तक पहुंचाने का प्रयास आदि उनकी प्राथमिकता में रहेंगे.
पालिकाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा अपने बोर्ड के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर लक्सर के विभिन्न विकास कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा.संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए उनके निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जायेगी।