लक्सर (फ़रमान खान) पथरी जंगल में स्थित हजरत शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर का पांच दिवसीय सालाना उर्स बृहस्पतिवार (जुमेरात) को चादर पोशी के साथ मध्य रात्रि से शुरू हो गया है। बाहर से मेले में पहुंचने वाले जायरीनों के रहने के लिये भी मेला प्रशासन ने मेले मे पुख्ता इंतजाम कर पथरी क्षेत्र के जंगल में स्थित हजरत शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर की दरगाह पर पांच दिवसीय सालाना उर्स मेले मे मेला प्रशासन के साथ मेले की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने मेला सुरक्षा की व्यवस्थाओं का मेला परिसर में जायजा लिया तथा अश्लीलता और हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए मध्य दिवस पूर्व मेला ग्लोबल एंटरप्राइजेज तथा पूर्व गत वर्ष के मेला ठेकेदार वरीस अहमद के साथ तहसील परिसर के बाहर हुई मारपीट को भी संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए शुरुआत 20 जून 2024 बृहस्पतिवार की रात्रि से 24 जून 2024 की मध्य रात्रि तक समाप्त होगा।
मेले में आने वाले जायरिनो के लिए मेला ठेकेदार ने मेले को बड़ी ही खूबसूरती के साथ लगवा कर मेले में झूला, सर्कस मौत का कुआं और अच्छे सामानों की दुकानों के साथ स्वच्छ खाने पीने का संपूर्ण इंतजाम कर प्रशासनिक अधिकारी की निगरानी में रहेगा और प्रशासन द्वारा मेले में आने वाले सभी जायरिनो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं ताकि मेले में आने वाले जायरिनों का कोई है असुविधा का व्यवधान पैदा ना हो पांच दिवसीय इस मेले में जायरीनों के लिये अस्थाई हेडपंप शौचालय व रहने के भी इंतजाम किया हैं। वहीं मेले में मनोरंजन के लिये झूले, खेल कूद आदि की व्यवस्था भी की गई है। काठा पीर के नाम से मशहूर बाबा की दरगाह पर सभी धर्मों के लोग जाते हैं। दरगाह गुड (भेली) के प्रसाद से मशहूर है। मेले में मशहूर कव्वाल भी कलाम सुनाएंगे। मेले में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। वहीं मेले में कई मुख्य स्थानों पर मेला प्रशासन की ओर से निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी इंतजाम हैं। दरगाह के नजदीक ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड पीएससी के अलावा मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी से भी मेले में खोया हुआ सामान एवं व्यक्ति को ढूंढने का भी भुगतान किया गया है वहीं दूसरी ओर मेला ठेकेदार वरीस अहमद के रहते हुए किसी दुकानदार एवं वाहन स्टैंड को कोई परेशानी होती है उसके लिए 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर हैं।