इतेश धीमान ✍️
लक्सर। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार “नीटू” के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर हरिद्वार रोड स्थित मुखिया होटल में लक्सर के विधायक मो शहजाद ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए लक्सर विधानसभा बसपा विधायक मो शहजाद ने कहा कि बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू व हमारे सभी सभासदों की जीत सुनिश्चित है। पार्टी के कार्यकर्ता लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष की जीत का बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू के परिवार वालों ने शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ की जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि जितना विकास भाजपा के चेयरमैन के दो शासन काल में नही हुआ उससे ज्यादा विकास बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार “नीटू” के चुनाव जीतने के बाद होगा। उन्होंने कहा कि अब की बार जनता ने पक्का मन बनाया है कि सभी वार्ड और अध्यक्ष पद पर बसपा का ही परचम लहराएगा। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने बसपा पार्टी ज्वाइन कर बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार “नीटू” के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
संजीव कुमार नीटू ने अपने कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर लोगो की भीड़ देखकर थोड़ा भावुक हो गए वहीं उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारा नगर अभी विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है, उन्होंने कहा मेरा विजन बहुत बड़ा है,मैं लक्सर के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं, उन्होंने नगर की जनता से जीत के लिए आशीर्वाद माँगा है।
सभा में मुख्य रूप से मुख्य प्रदेश महासचिव बसपा डॉक्टर नाथीराम, देवेश राणा, मुनव्वर अली, महबूब अली,सुरेंद्र, चंद्रपाल, परवेज आलम, तनवीर ठेकेदार, चौधरी जसवीर सिंह, राहुल चौधरी, देवेंद्र, नरेंद्र पाल सिंह, शिवम कश्यप, मोहित वर्मा, काका सरदार, निशान सिंह व सभासद प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।