बीजेपी हाईकमान ने हरिद्वार लोकसभा सीट का प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घोषित कर दिया है।उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद में क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खुलने शुरू हो गए हैं।
इसी क्रम में बीजेपी ने लक्सर नगर में भी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा कर भाजपा को 370 लोकसभा सीट मिलने का दांवा किया है।
लक्सर के शिव चौक के निकट युवराज पैलेस स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा जिला चुनाव संयोजक डॉ० जयपाल सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातर तीसरी बार देश में भाजपा सरकार आने जा रही है , उन्होंने कहा के इस बार पार्टी को देशभर से 370 से ज्यादा लोकसभा सीट हासिल होगी।

वही लक्सर विधानसभा चुनाव प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिलने की सिर्फ उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास भी है। उन्होंने कहा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण रूप से उत्साहित है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी दो लाख से ज्यादा वोटो से जीत दर्ज करेगी।
इस दौरान जिला चुनाव संयोजक डॉ० जयपाल, लक्सर विधानसभा चुनाव प्रभारी राजीव शर्मा, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम सिंह वाल्मीकि, जितेंद्र चौधरी, शिवम कश्यप, विकास खटाना, अजय वर्मा , राजवीर कश्यप, सरदार पाल सिंह रंधावा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।