देहरादून ग्राफिक एरा में पढ़ने बीबीए के छात्र अक्षत धीमान ने अपना पहला वोट किया है, जिसको लेकर वे काफी उत्साहित है।
अक्षत ने बताया के वे इक्कीस वर्ष के हो चुके है, आज उन्होंने लक्सर नगर के विकास के लिए अपना पहला वोट किया है। उन्होंने बताया के हमारे नगर विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है, जहां देखो गंदगी के अंबार लगे रहते है, नालिया ओर सड़को का बुरा हाल है, यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी आधार में है, अधिकतर चौराहों व गलियों में अंधेरा पसरा रहता है । उन्होंने बताया के अपना पहला वोट करते हुए बेहद उत्साहित हूं और मुझे विश्वास है के जिसको मैने वोट किया है वे लक्सर का चहुमुखी विकास करेंगे।