लक्सर। नगर निकाय चुनाव के चलते सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर से वोटर को अपनी ओर आकर्षित करने का भरसक प्रयास कर रहे है।
सुल्तानपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के कांग्रेस के प्रत्याशी ताहिर हसन ने चुनाव जीतने के बाद आधुनिक बस अड्डा बनाने की घोषणा कर दी है।उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जारी पोस्टर के माध्यम से बस अड्डा बनाने का वायदा किया गया है।

बाबू ताहिर हसन ने बताया के सुल्तानपुर में कोई बस अड्डा नहीं है, यहां यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। कई बार तेज धूप और बारिश के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ताहिर हसन ने कहा है के यदि सुल्तानपुर की जनता उन्हें आशीर्वाद देकर विजयी बनाती है तो आधुनिक बस अड्डे का निर्माण करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस बस अड्डे में यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय, स्वच्छ पेय जल, आदि की सुविधा होगी।