लक्सर के पशु प्रेमी आलोक पवार ने बताया के अब से लगभग 5 वर्ष पहले रेलवे फाटक के पास एक ट्रेन की चपेट में आने के कारण यह नंदी(बछड़ा)गंभीर अवस्था में घायल हो गया था, जिसका उनके द्वारा लगातार उपचार कराया जा रहा था।
लेकिन चोट ज्यादा गंभीर थी जिसके चलते नंदी(बछड़ा) के पूरे शरीर में सेप्टिक फैल गया था। सेप्टिक फैलने से उसकी मृत्यु हो गई थी।
आलोक पवार ने बताया कि उनके द्वारा मृत नंदी(बछड़ा) को दूर एक सुनसान जगह में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया है।
आपको बता दे आलोक पवार बीते कई वर्षों से दुर्घटना से घायल हुए पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था कराते है,व भूखे प्यासे पशुओं की समुचित व्यवस्था भी करते आ रहे हैं।
आलोक पवार ने बताया के पशु भी ईश्वर का ही अंश रूप है उन्हे इनकी सेवा करने में आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया इस प्रकार के पशुओं की सेवा में उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार लगा हुआ है।
