खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा अपने कैंप ऑफिस रुड़की पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों की एक संयुक्त मीटिंग ली गई। जिसमें उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता के सामने आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के दिशा निर्देश दिए । खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को नए साल के अवसर पर अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।
उमेश कुमार का कहना है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का अच्छा ताल मेल जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैय्या करा सकता है, अपने क्षेत्र के अधिकारियों पर दबाव बनाने से या उन्हें डराने धमकाने से काम नहीं चलता उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए भी उन्हें सम्मान की आवश्यकता भी होती है।