हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। यहां मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा ढह गया। इसके कारण भीमगोड़ा रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. इसके साथ ही हरिद्वार देहरादून रेलवे मार्ग बंद गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया है कि भीमगोड़ा काली मंदिर के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण रेलवे लाइन बाधित हो गई है सूचना प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है, बाधित हुए रेलवे लाइन से मलबा हटाने का कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया जल्द ही इस रेलमार्ग को सुचारू कर दिया जाएगा।