बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दिल्ली में रेस वॉर्स इंडिया 2025 चैंपियनशिप F1 ट्रैक एडिशन S1 में उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने 1200 सीसी इंजन स्टॉक कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
लक्सर के दाबकी कला गांव निवासी दिग्विजय सिंह का चयन राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स इवेंट ‘रेस वॉर्स इंडिया’ के एडिसन S1 लिए हुआ था। जिसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के फॉर्मूला वन ट्रैक पर हुआ।
2.5 किमी की य़ह रेस टाइम ट्रैक पर आधारित थी। इस इवेंट में देशभर से कुल 65 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें दिग्विजय ने पहले राउंड में 1 मिनट 40 सेकेंड का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आपको बता दें के एथलेटिक्स और मोटर भारत में दिग्विजय के मेडलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। दिग्विजय सिंह बचपन से ही दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। दिव्यांग होने के बावजूद उनमें कुछ कर गुजरने की अद्भुत प्रतिभा है, वे सामान्य लोगों के साथ भी प्रतियोगिता में कार दौड़ते हैं, मोटर स्पोर्ट्स में इससे पहले भी वह कई मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड का मान बड़ा चुके हैं। दिग्विजय के सह प्रायोजक “विजडम वर्ल्ड स्कूल” रुड़की के चेयरमैन रविंद्र पनियाला ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।