लक्सर। उत्तराखंड के दिव्यांग कार रेसर दिग्विजय सिंह को 16 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के फॉर्मूला 1 ट्रैक पर आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट इवेंट रेस वार्स इंडिया में भाग लेने के लिए चयनित कर आमंत्रित किया गया है। “रेस वॉर्स इंडिया” के फाउंडर लक्ष्य वीर डबास ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी ।

2.5 किमी की यह रेस टाइम ट्रैक पर आधारित होगी जो नियमों का पालन करते हुए बिना कोई गलती किया सबसे तेज कार दौड़ आएगा, वही विजेता घोषित होगा।
लक्सर के खादर क्षेत्र के दाबकी कलां गांव निवासी दिग्विजय सिंह बचपन से दोनों पैरों से दिव्यांग है, दिव्यांग होने के बाद भी ईश्वर ने इन्हें कार दौड़ने की अद्भुत प्रतिभा प्रदान की है। वे सामान्य लोगों के साथ भी प्रतियोगिता में कार दौड़ाते हैं, जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिग्विजय सफलता भी प्राप्त कर चुके हैं।

मोटर स्पोर्ट्स में दिग्विजय के नाम चार विश्व रिकॉर्ड और दो इंडिया रिकार्ड सहित कुल 6 रिकॉर्ड दर्ज हो चुके है। एथलेटिक्स में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 59 मेडल प्राप्त कर दिग्विजय ने लक्सर क्षेत्र के साथ उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
जिसके लिए राज्य के महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री दिग्विजय को सम्मानित कर चुके हैं।