लक्सर: उत्तराखंड निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद लक्सर में कांग्रेसियों ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जगदेव सिंह को मतगणना में धांधली कर साजिश के तहत हराया गया है. भाजपा ने सत्ता के नशे में लोकतंत्र की हत्या की है. इसके खिलाफ उच्च न्यायालय की शरण ली जायेगी.
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जगदेव सिंह “जग्गी” ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. इनकी हरकतें बेहद ही शर्मनाक हैं. जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भाजपा को लोकतंत्र पर भरोसा ही नहीं है. जिसके चलते सत्ता के दबाव में चुनाव में जमकर धांधली की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान सत्ता पक्ष के कुछ लोगों द्वारा पहले से प्लानिंग के अनुसार मतगणना स्थल पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई. जिस पर मतगणना को बंद कर दिया गया. मतगणना कक्ष में मौजूद सभी एजेंटो को पुलिस प्रशासन द्वारा धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया. जिसके चलते दो से ढाई घंटे तक मतगणना का कार्य प्रभावित रहा. इसके बाद एजेंटो की गैर मौजूदगी में मतगणना का कार्य पूरा कर लिया गया. दबाव के चलते कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को हरा दिया गया. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी जीत रहे थे, लेकिन नगर के वार्ड संख्या छह की अंतिम मतगणना के दौरान उनके प्रत्याशी को उनके एजेंटो को मतगणना कक्ष से बाहर निकाल कर मतों गिनती कर धांधली करते हुए हरा दिया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की सरेआम हत्या की है. इसके विरोध में कांट पार्टी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी.