रुड़की। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह के शिकायत पर रुड़की कोतवाली में खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
रानी देवयानी सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बीती रात उनके घर पर फायरिंग की और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया के विधायक के साथ आए अज्ञात लोगों ने उनके स्टाफ के लोगो के साथ मारपीट की और उनको भी जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायत में उन्होंने विधायक उमेश कुमार की सुरक्षा हटाने की मांग करते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।
रुड़की कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।