लक्सर। नगर पालिका परिषद के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थानीय BJP प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी के पक्ष में रोड शो करने लक्सर पहुंचेंगे। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बताया 21 जनवरी को मंगलवार के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री लक्सर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया हरिद्वार रोड स्थित नंद वाटिका से वाया बाजार क्षेत्र होकर आर्य समाज मंदिर तक इस रोड शो का आयोजन किया जाएगा, रोड शो के लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो के दौरान भारी संख्या में जनता को जुटाने की जुगत शुरू कर दी है।