लक्सर। नगर निकाय चुनाव अपने चरम पर है,सभी प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है, बसपा के नेता शिवम कश्यप ने भी सुल्तानपुर पहुंचकर बसपा के प्रत्याशी दिलशाद पंती के पक्ष में प्रचार किया,
बसपा द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में शिवम कश्यप ने कहा सुल्तानपुर नगर पंचायत बनने के बाद यहां की जनता पहले बार वोट करने जा रही है । उन्होंने बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा के भाजपा ओर कांग्रेस के बड़े बड़े नेता सिर्फ आपसे लुभावने वादे करने आयेंगे, केवल बसपा का प्रत्याशी ही सुल्तानपुर का भरपूर विकास कर सकता है।
उन्होंने लक्सर नगरपालिका का उदाहरण देते हुए कहा लक्सर में पिछली दो योजनाओं से भाजपा के चेयरमैन है लेकिन विकास के नाम पर इन लोगों ने जनता की निराश किया है। उन्होंने कहा लक्सर में भी इस बार बसपा के कैंडिडेट को जनता पसंद कर रही है। उन्होंने सुल्तानपुर की जनता से बसपा को बहुमत देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा लक्सर के साथ साथ सुल्तानपुर में भी बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराएगा। जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद बसपा के प्रदेश महामंत्री नाथीराम के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।