इतेश धीमान ✍️
लक्सर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी जगदेव सिंह उर्फ जग्गी को मैदान में उतारा है। अब उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कमान संभालने आ रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह ने बताया के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को लक्सर में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगेंगे। हरीश रावत की सादगी और लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। वहीं जगदेव सिंह “जग्गी” भी अपने प्रचार को धार देने के लिए पूरी तैयारी में हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरीश रावत की मौजूदगी से कांग्रेस को बड़ा फायदा हो सकता है। हालांकि, प्रतिद्वंद्वीयों से मुकाबला कड़ा है, लेकिन हरीश रावत का लक्सर में उतरना यह साफ संकेत देता है कि कांग्रेस इस चुनाव को अपनी पूरी ताकत से लड़ने के मूड में है।
अब देखना यह है कि हरीश रावत की यह रणनीति जनता के दिलों पर कितना असर डालती है और क्या कांग्रेस इस बार लक्सर में जीत का परचम लहरा पाएगी।