रिपोर्ट। राजेश गुप्ता
मुजफ्फरनगर-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा चौक के निकट मंगलम गार्डन में गत वर्ष की तमाम भूली बिसरी यादों को याद करते हुए नव वर्ष की मधुर बेला के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें रोटरी क्लब गैलेक्सी के अध्यक्ष अजय कुमार गर्ग, सचिव मनीष सिंघल और कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल व प्रोजेक्ट चैयरमेन संदीप गर्ग, भारत भूषण गर्ग के साथ अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय कुमार गर्ग ने कहां की गत वर्ष के सभी गिले शिकवों को भुलाते हुए हमें प्रेम और सोहार्दपूर्ण वातावरण में नव वर्ष में नए कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम में श्रीमती निशा गर्ग, नीलम सिंघल, साक्षी अग्रवाल, (RAG) नीरज बंसल, अलका बंसल, नवीन सिंघल, विकास त्रिपाठी, मधु त्रिपाठी, दीपक सूरी, संजय गुप्ता, प्रवीण मित्तल, राजकुमार गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अमित गर्ग, राजेश गुरनानी, नितिन गुलाटी, उत्कर्ष कालरा, तरुण गुप्ता, अंकुर तायल, नरेश जैन, अविरल मित्तल, राजकुमार मित्तल, अमित सिंघल, गौरव गोयल आदि रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी सदस्यों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा गोयल और पारुल गोयल ने किया। कार्यक्रम में नव वर्ष का केक काटकर गिफ्ट भी वितरित किए गए।