लक्सर। भाजपा से देवेंद्र चौधरी ओर कांग्रेस से जगदेव सिंह के नाम नाम फाइनल होने के बाद बसपा के टिकट पर अभी तक संशय बरकरार है। हाल ही में शिवम कश्यप की बसपा में ज्वाइनिंग के बाद से उनके नाम की चर्चा चल रही थी। लेकिन आज सुबह से ही संजीव कुमार(नीटू) द्वारा बसपा ज्वाइन करने की बात सामने आ रही है। अब संजीव (नीटू) के नाम की चर्चा जोरो पर है। संशय अभी तक बरकरार है , शीघ्र ही बसपा अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी।