लक्सर के होली क्रॉस चर्च में क्रिसमस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और केक बांटा गया।
फादर थार्सिस ने बताया के आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था , क्रिसमस के दिन को सब लोग बड़े दिन के रूप में भी मनाते है। उन्होंने बताया के प्रभु इसा मसीह ने इस पूरे विश्व को आनन्द, शांति और प्रेम का संदेश दिया था। उन्होंने बताया के आज बड़ी ही खुशी और हर्षौल्लास का दिन है, हम सब लक्सर शिवपुरी स्थित होलीक्रॉस चर्च में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहे है, इस अवसर पर दूरदराज से भी काफी लोग आए हुए है सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे है। फादर थार्सिस ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी है।