लक्सर नगरपालिका सीट पर हुई फेरबदल के बाद अब ओबीसी वर्ग के लोगों में फिर से एक नया जोश भर आया है, भाजपा के शिवम कश्यप ने फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी दावेदारी पेश की है, हालांकि उन्होंने भी पार्टी के बड़े नेताओं को अपना आवेदन पहले ही सौंप रखा था।

शिवम कश्यप ने बताया के वे ओबीसी वर्ग से आते है, भाजपा में काफी समय से सक्रिय है और वर्तमान में भाजपा के सोशल मीडिया सेल में सहप्रभारी है। उन्होंने बताया के वे कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा कर रहे है। अब लक्सर नगरपालिका की सीट फिर से ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है, पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते मैने भी अपना आवेदन अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को पहले से ही सौंप रखा था। मेरे अलावा ओर भी अन्य कई साथियों से अपना अपना आवेदन किया हुआ है पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का ही होता है , पार्टी का जो भी फैसला होगा, पार्टी यदि मुझ पर भरोसा जताती है तो मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा और यदि किसी अन्य साथी को टिकट देती है तो उनको भी जिताने के लिए जीजान से मेहनत की जाएगी।

शिवम कश्यप हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफी करीबी माने जाते है, लोकसभा चुनाव में भी शिवम कश्यप जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है।