लक्सर के ओवरब्रिज पर बारिश के बाद हुई फिसलन से एक के बाद एक कई दोपहिया वाहन फिसलते गए। इस दौरान बड़े वाहनों का जाम भी लग गया।
लक्सर में देर शाम मौसम में गिरावट होने के कारण हल्की बारिश हुई जिससे रेलवे ओवर ब्रिज पर फिसलन पैदा हो गई, इसी वजह से कई दोपहिया वाहन एक के बाद एक फिसलते नजर आए। कई दोपहिया चालकों को मामूली छोटे भी आई है। समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार अमन चौधरी ने बताया के लक्सर शुगर मिल से निकलने वाली मैली के कारण ये फिसलन पैदा हो रही है, लोग मैली की खरीद कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों और डंफर से ओवरब्रिज होते हुए जाते है, ओवरलोड होने के कारण मिल से निकली मैली ओवरब्रिज पर बिखरती हुई जाती है। जहां हल्की बारिश हुई इस मैली पर फिसलन हो जाती है। कई बार इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से भी की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। शायद प्रशासन को भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
यही हाल हरिद्वार रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने भी देखने को मिला। यहां भी कई बाइक सवार गिरते नजर आए, स्थानीय व्यापारी बिट्टू धीमान ने बताया ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जैसे ही शुगर मिल से मैली ढुलाई होती है वो मैली पूरी सड़क पर गिरती हुई जाती है और बारिश होने से फिसलन हो जाती है जिसकी वजह ये इस प्रकार के हादसे होते है। हमने भी कही बार इसकी शिकायत की है लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं होती है। आज भी हल्की बारिश हुई है और मेरी दुकान के सामने कई बाइक सवार गिर चुके है। एक बाइक सवार अपने परिवार के साथ जा रहा था वो ओर उसका परिवार भी इस फिसलन का शिकार हुआ है उसके छोटे बच्चे के पैर में चोट आई है। इन्होंने इसको शुगर मिल की लापरवाही बताया है।

मैली की वजह से हुई फिसलन में गिरी बाइक