उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी, प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
शासन द्वारा निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के बाद आरक्षण में अब कोई फेरबदल नहीं होगा। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 27 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक अपना पर्चा खरीद सकेंगे। वहीं 23 जनवरी को मतदान की तिथि ओर 25 जनवरी को मतगणना की तिथि घोषित की गई है।इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
