लक्सर नगरपालिका सीट अनुसूचित जाती के नाम आरक्षित होते ही दीपक सर्वालिया के नाम की चर्चा शुरू हो गयी है।
शासन ने देर शाम प्रदेश के निकाय की सीटों की आरक्षण लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे लक्सर नगरपालिका सीट को अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित कर दिया है।
आरक्षण की लिस्ट जारी होते ही दीपक सर्वालिया (शेखर टायर वाले) का नाम चर्चा मे आ गया है। दीपक अभी भाजपा के अनुसूचित मोर्चा मे उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत है।
दीपक सर्वालिया ने बताया के मैंने अपना आवेदन शीर्ष नेतृत्व को पहले ही सौप दिया था, जिसमे मैंने लक्सर नगरपालिका सीट से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की मांग की थी, अब आगे जैसा भी पार्टी हाई कमान का निर्णय होगा मेरे लिये मान्य होगा।
वहीं दीपक सर्वालिया के हरिद्वार रोड स्थित प्रतिष्ठान पर उन्हें अग्रिम बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है।।