रुड़की के आदर्श नगर में बीते दिनों हुई विवाहिता की मौत ने आज एक नया मोड़ लिया है। मृतक विवाहिता के परिजनों ने रूडकी कोतवाली में विवाहित मृतका की सास सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने विविहिता की सास को छोड़कर तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक विविहिता के परिजन इस मुकदमे से संतुष्ट नज़र नही आये उनका कहना हैं कि पुलिस ने मुख्य आरोपी का यानि विविहिता कि सास का नाम मुकदमे में दर्ज नही किया है आरोप है के उसी की शह पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है।
आपको बता दे कि बीते दिन रूडकी के आदर्श नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही रुड़की कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा साथ ही घटना की जांच में जुट गई। परिजनो की तहरीर के आधार पर रूडकी कोतवाली में मृतका के पति ,ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया गया है।लेकिन मृतका के परिजन इस दर्ज हुए मुकदमे में असंतुष्ट है उनका आरोप है के पुलिस से जानबूझकर मृतका की सास का नाम दर्ज नहीं किया है।
